Yojana Bazar

भारत का No .1 सरकारी योजना वेबसाइट​

rhreporting.nic.in New List 2024-2025: PM Aawas Yojana-Gramin नई सूची में नाम कैसे चेक करें

rhreporting.nic.in New List: भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए बहुत से ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं।  जिसमें गरीब नागरिक, छात्र-छात्राएं, असहाय एवं विकलांग आदि नागरिक शामिल है। केंद्र सरकार समय-समय पर ऐसी योजनाओं का संचालन कर रही है। जिससे प्रत्येक नागरिकों को लाभ प्राप्त भारत सरकार ने देश के नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई थी।

rhreporting.nic.in New List

वैसे तो यह योजना काफी समय पहले शुरू की गई थी और अब सरकार समय-समय पर योजना से जुड़ी जानकारी  देती रहती है, ताकि जिन नागरिकों ने योजना के लिए आवेदन किया था या कोई और और उनको इस योजना से संबंधित कोई समस्या हो तो वह अपनी समस्या का समाधान कर सके। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप किस तरीके से rhreporting.nic.in New List को चेक कर सकते हैं। इस लेख को पूरा पढ़कर आप PMAY Gramin Yojana, पात्रता मानदंड, लाभार्थी सूची के बारे में आसानी से जान पाएंगे।  तो चलिए जानते है।

rhreporting.nic.in New List का उपयोगी सारांश

योजना का नामrhreporting.nic.in New List
द्वारा लांच किया गयाभारत सरकार द्वारा
उद्देश्यवित्तीय सहायता प्रदान करना
लाभार्थीभारत के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटwww.rhreporting.nic.in

Also Read: Pm Awas Yojana 2.0

rhreporting.nic.in क्या है

यह एक प्रकार का पोर्टल है। जिसके माध्यम से निम्न प्रकार की जानकारी की जाती है PMAY योजना का लाभ कितना मिला है, प्रोजेक्ट का बजट और प्रॉफिट कितना हुआ है। इसके साथ ही आप rhreporting.nic.in पोर्टल के माध्यम से यह भी जान सकते हैं, कि लाभार्थी को कितना लाभ मिला है यानी कितने रुपए की वित्तीय सहायता प्राप्त हुई है। इस पोर्टल की मदद से कोई भी आवेदक स्वय ही योजना से जुड़ी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है। सभी को rhreporting.nic.in New List 2024-25 देखे के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया क्रिया की जानकारी होना जरूरी है। जिसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी हमने आपको नीचे चरण-दर- चरण नीचे दी है।

PMAY-G राज्यवार लाभार्थी सूची

यदि कोई आवेदककर्ता राज्यवार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट देखना चाहते हैं। तो वह नीचे दी गई सूची पर क्लिक करके अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपको जिला, ब्लाक और गांव का चयन कर कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट कर आसानी से लिस्ट देख सकते हैं।

आंध्रप्रदेशमहाराष्ट्र
अरुणाचल प्रदेशमणिपुर
असममेघालय
बिहारमिजोरम
छत्तीसगढ़ओडिशा
गोवापंजाब
गुजरातराजस्थान
हरियाणासिक्किम
हिमाचल प्रदेशतमिलनाडु
जम्मू और कश्मीरतेलंगाना
झारखंडत्रिपुरा
कर्नाटकउत्तर प्रदेश
केरलउत्तराखंड
मध्यप्रदेशपश्चिम बंगाल

Also Read: हरियाणा मुख्यमंत्री आवास योजना लिस्ट

PM Aawas Yojana क्या है

भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत 25 जून 2015 में की गई थी। जिसके माध्यम से शहरी और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब नागरिकों को उनके बजट के मुताबिक घर मुहैया कराया जाता है। इस योजना को हाउसिंग फॉर आल के नाम से भी जाना जाता है। आपको बता दें कि इस योजना के तहत घर में होम लोन की ब्याज पर सरकार की ओर से ₹2.5 लाख की सब्सिटी दी जाती है

अब तक विभिन्न राज्यों में काफी बड़ी संख्या में इस योजना के माध्यम से घर बन चुके हैं। जिसमें सभी लाभार्थी काफी अच्छे से रह रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कहना है कि वह इस योजना के माध्यम से आगे भी नागरिकों को लाभवंतित करते रहेंगे। सरकार समय समय पर नागरिकों के लिए rhreporting.nic.in New List जारी की जाती रहती है। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य भारत के सभी ज़रूरतमंद नागरिको के लिए किफायती घर बनाना है।

rhreporting.nic.in New List देखने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Also Read: पीएम आवास योजना नई लिस्ट

पात्रता मापदंड

  • इस योजना का लाभ भारत के स्थाई निवासी को दिया जाएगा।
  • आवेदक के पास कोई स्थायी घर नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए।

rhreporting.nic.in New List देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया

आप सभी आवेदकों को  rhreporting.nic.in New List देखने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा। जिसकी जानकारी इस प्रकार है:-

Step 1. सबसे पहले आपको PMAY-G की आधिकारिक वेबसाइट www.rhreporting.nic.in पर जाना होगा। जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

www.rhreporting.nic.in

Step 2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको “H. Social Audit Reports” वाले अनुभाग में स्तिथ Beneficiary details for verification का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

Step 3. जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा। जिसमें आपको विभिन्न जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे राज्य, जिला, ब्लॉक, गांव, वित्तीय वर्ष का चयन  करना होगा। अब आपको जिस भी योजना की लिस्ट चाहिए है। उस योजना का चयन करेंगे।

Beneficiary details for verification

Step 4. जिसके पश्चात आप कैप्चा कोड दर्ज करके “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक करे।

Step 5. इसके बाद आपके सामने की rhreporting.nic.in New List प्रदर्शित हो जाएगी जिसके बाद आप नीचे दिए गए “Download” के बटन पर क्लिक करेंगे और इस लिस्ट को डाउनलोड कर लेंगे।

Also Read: GDA Housing Scheme

Contact Details

  • E-mail ID – pfms@gov.in

FAQs

कौन-कौन PRADHAN MANTRI AWAAS YOJANA-GRAMIN का लाभ ले सकता है?

भारत के वे सभी नागरिक जिनके पास अपना खुद का पक्का घर नहीं है।

PRADHAN MANTRI AWAAS YOJANA-GRAMIN की लाभार्थी सूची देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

rhreporting.nic.in

इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन कौन पात्र है?

भारत देश के में सभी ग्रामीण नागरिक जिनके पास अपना खुद का पक्का घर नहीं है।

Leave a Comment