Yojana Bazar

भारत का No .1 सरकारी योजना वेबसाइट​

Pm Awas Yojana 2.0 : प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0, ऑनलाइन आवेदन करें और पाए 2.5 लाख रुपए की मदद

केंद्र सरकार ने Pm Awas Yojana 2.0 Urban हाल ही में शुरू की है जिसका मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में आवास की कमी को दूर करना है। भारत सरकार ने Pm Awas Yojana 2.0 का एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य तैयार किया है जिसके तहत अगले पांच साल में शहरी गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए एक करोड़ किफायती घर बनाना है। इसके लिए सरकार ने लाभार्थियों को ₹1.8 लाख तक ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी, जिसके लिए भारत सरकार ने 147 संस्थाओं और बैंकों से समझौता किया है Pm Awas Yojana 2.0 Urban के लिए प्राथमिक केंद्र उन लोगों को दिया जाएगा जिनके पास अपना पक्का घर नहीं है।

Pm Awas Yojana 2.0

Pm Awas Yojana 2.0 Table Overview

योजना का नामPm Awas Yojana 2.0 Urban
लॉन्च तिथि1 सितंबर 2024
किसके द्वारा शुरू की गईभारत सरकार
उद्देश्य जरूरतमंद शहरी निवासी को आवास प्रदान करना विशेष रूप से EWS, LIC और MIG वर्गों को
लाभार्थीशहरी नागरिक
मुख्य आवश्यकताआधार कार्ड या वर्चुअल आधार कार्ड आईडी
ब्याज सब्सिडी ₹1.8 लाख तक (संभावित 2.5 लाख तक)
कुल साझेदार बैंक147 बैंक और वित्तीय संस्थानों के साथ।
आधिकारिक वेबसाइटwww.pmay-urban.gov.in

Also Read: पीएम आवास योजना नई लिस्ट

Pm Awas Yojana 2.0 Urban Objective

Pm Awas Yojana 2.0 का उद्देश्य सभी जरूरतमंद लोगों जैसे एकल महिलाएं विधवा,दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक अनुसूचित जाति जनजाति के लोग स्ट्रीट वेंडर को आवास प्रदान करना है। जिसके लिए भारत सरकार ने 2.3 लाख करोड़ की केंद्रीय सहायता प्रदान करेगी। इसके साथ-साथ भारत सरकार इस योजना के लाभार्थी को ₹1.8 लख रुपए की ब्याज सब्सिडी प्रदान करवा रही है। Pm Awas Yojana 2.0 Urban के माध्यम से उन सभी को बहुत लाभ मिलेगा जिनके पास खुद का पक्का घर नहीं है। Pm Awas Yojana 2.0 Urban के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Pm Awas Yojana 2.0 Benefits

  • सभी जरूरतमंद शहरी नागरिकों को आवास प्रदान करना।
  • शहरी क्षेत्र में आवास करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), निम्न आय वर्ग (LIG), और मध्य आय वर्ग (MIG) लोगों के लिए किफायती आवास प्रदान करना।
  • पात्र आवेदकों को 1.8 लख रुपए तक की ब्याज सब्सिडी प्रदान करना।
  • Pm Awas Yojana 2.0 के सहायता से शहर को बेहतर और शहर की बुनियादी ढांचे का विकास करने में सहायता मिलेगी।

Also Read: Odisha Antyodaya Gruha Yojana

Pm Awas Yojana 2.0 ब्याज सब्सिडी अनुदान

Pm Awas Yojana 2.0 Urban के तहत होम लोन पर 1.8 लख रुपए का अनुदान प्रदान किया जाएगा। ब्याज सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए मिशन अवधि के दौरान ही आवेदकों को योजना पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। जिसके लिए भारत सरकार ने 147 बैंक और वित्तीय संस्थानों के साथ साझेदारी की है।

Pm Awas Yojana 2.0 Eligibility Criteria

  • आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), निम्न आय वर्ग (LIG) और मध्य आय वर्ग (MIG) श्रेणी के सभी परिवार जिनके पास भारत के शहरी क्षेत्रों में पक्का मकान नहीं है, वे आवेदन के लिए पत्र है।
  • इस योजना के लिए प्राथमिकता उन सभी लोगों को दी जाएगी जो एकल महिलाएं विधवा,दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक अनुसूचित जाति जनजाति के लोग स्ट्रीट वेंडर।
  • सभी पात्र आवेदकों के पास आधार कार्ड या आधार वर्चुअल आईडी होनी चाहिए।
आय वर्गवार्षिक आय सीमा
EWS (Economically weaker section)₹3,00,000 तक
LIG (lower income group)₹3,00,001 – ₹6,00,000 तक
MIG (middle income group)₹6,00,001 – ₹9,00,000 तक

Also Read: GDA Housing Scheme

Pm Awas Yojana 2.0 Documents Required

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • बिजली बिल
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • भूमि दस्तावेज।

Pm Awas Yojana 2.0 Urban Online Apply

Step 1. Pm Awas Yojana 2.0 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले PM Awas (Urban) 2.0 की आधिकारिक वेबसाइट www.pmay-urban.gov.in पर विजिट करें।

Step 2. आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको Apply for PMAY-U 2.0 के विकल्प का चयन करें।

Apply for PMAY-U 2.0

Step 3. अब आपके सामने Instructions for the user का पेज खुल जाएगा। सभी निर्देश पढ़कर Click To Proceed के बटन पर क्लिक करें।

Step 4. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एलिजिबिलिटी चेक नामक एक पेज खुल जाएगा, जिसमें मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरकर एलिजिबिलिटी चेक के बटन पर क्लिक करें।

Step 5. अपना पूरा नाम तथा आधार कार्ड नंबर भरकर जेनरेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करें और ओटीपी भर कर सत्यापन प्रक्रिया पूरी करें।

Step 6. इसके बाद आपके सामने Pm Awas Yojana 2.0 का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा।

Step 7. फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी और आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें। इस तरह आप Pm Awas Yojana 2.0 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Also Read: HUDA Plot Scheme

Official WebsiteClick Here
Public NoticeClick Here
Pm Awas Yojana 2.0 Urban Guideline-HindiClick Here

Contact Details

Phone no.

  • 011-23060484, 011-23063620
  • 011-23063567, 011-23061827

FAQs

इस योजना के तहत कितने रुपए तक की ब्याज सब्सिडी मिलेगा?

इस योजना के अंतर्गत 1.8 लख रुपए की ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

इस योजना के लिए भारत सरकार ने कुल कितने बैंकों से साझेदारी की है?

147 बैंक और वित्तीय संस्थानों के साथ भारत सरकार ने साझेदारी की है।

Leave a Comment