Yojana Bazar

भारत का No .1 सरकारी योजना वेबसाइट​

Mini Nandini Krishak Samridhi Yojana 2024: Registration, Eligibility Criteria

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने Mini Nandini Krishak Samridhi Yojana की शुरुआत की। इस योजना के माध्यम राज्य में दूध उत्पादन को बढ़ाना और गोपालको को सशक्त बनाने के उदेश्ये से इस योजना को शुरू किया गया इस योजना की सहायता से राज्य में आधुनिक डेयरी खोली जाएंगी जिससे दूध उत्पादन की गुणवत्ता और मात्रा में सुधार आएगी।

इस योजना के तहत गोपालकों को आधुनिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे वैज्ञानिक पद्धतियों का उपयोग कर दूध उत्पादन को बढ़ा सके और पशु प्रबंधन सुधार सके। राज्य सरकार ने Mini Nandini Krishak Samridhi Yojana के लिए 1,015 लख रुपए का बजट निर्धारित किया है जिससे राज्य के किसानों का जीवन में सतारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास हो सके।

Mini Nandini Krishak Samridhi Yojana

Mini Nandini Krishak Samridhi Yojana Key Points

योजना का नामMini Nandini Krishak Samridhi Yojana
शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
उद्देश्यराज्य में दूध का उत्पादन बढ़ाना और पशुपालन को सशस्त्र बनाना
लाभडेरी स्थापना हेतु 25 गाय की खरीद के लिए स्मॉल लोन तथा सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
लाभार्थीयूपी राज्य के पशुपालक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन तथा ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.animalhusb.upsdc.gov.in
हेल्पलाइन नंबर1800-121-8894

Also Read: PM Kisan Yojana 19th Kist

Objective of Mini Nandini Krishak Samridhi Yojana

उत्तर प्रदेश राज्य में वर्तमान समय पर प्रत्येक गाय में औसतन 3.78 लीटर दूध का उत्पादन किया जाता है इसको बढ़ाने के उद्देश्य से और पशुपालको को सशक्त बनाने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की। किसी योजना के तहत राज्य के किसानों की जिंदगी में न केवल आर्थिक तथा सामाजिक स्तर पर भी सुधारने में सहायता मिलेगी। और साथ ही उनको आत्मनिर्भर बनने में भी सहायता मिलेगी। इस योजना के अंतर्गत किसानों को उनके ही गांव में दूध बेचने की सुविधा उपलब्ध करहे की जाएगी जिससे उनके दूध का उचित दाम उचित दाम मिल सके।

Benefits of Mini Nandini Krishak Samridhi Yojana

  • इस योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा किसानों को माइक्रो लोन एवं सब्सिडी दी जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत चयनित किसानों को दूसरे राज्यों की उन्नत नस्ल की 25 देशी गाय उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य में दूध का उत्पादन बढ़ाने में सहायता मिलेगी।
  • पशुपालन को सशस्त्र बनाकर राज्य में देशी गाय की संख्याओं में बढ़ोतरी आएगी।
  • इस योजना के तहत राज्य के किसानों को उन्हीं के गांव में बड़े दूध बेचने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिससे उन्हें दूध का उचित दाम मिलने में सहायता मिलेगी।
  • दूध उत्पादन करके किसानों की आय में बढ़ोतरी आएगी।

Also Read: UP Kisan Karj Mafi List

Mini Nandini Krishak Samridhi Yojana Eligibility Criteria

  • आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के राज्य के पंजीकृत किसान ले सकते हैं?
  • इस योजना के आवेदन करने के लिए की लाभार्थी के पास गोपालन अनुभव 3 साल का होना चाहिए।
  • महिलाओं को इस योजना के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।

Cost of purchase of cows and subsidy

क्रमांकविवरणगोवंश की संख्या।कुल लागत (₹)अनुदान 50% (₹)
1साहीवाल/गिर/थारपारकर2531,25,00015,62,500
220 साहीवाल/गिर/थारपारकर + 5 गंगातीरी गोवंश2561,00,00030,50,000

Also Read: UP Kisan Uday Yojana

Mini Nandini Krishak Samridhi Yojana Requied Doduments

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Mini Nandini Krishak Samridhi Yojana Apply Online

इस योजना का आवेदन आप दो तरीके से कर सकते हैं। ऑफलाइन तथा ऑफलाइन अभी ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। ली परंतु आप ऑफ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के लिए आवेदन मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में 25 सितंबर तक जमा किए जाएंगे। इस लाभार्थियों का चयन 30 सितंबर तक किया जाएगा। तथा 20 अक्टूबर तक चयनित लाभार्थियों के दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा। आवेदन की संख्या अधिक हो जाने पर e- लॉटरी के माध्यम से लाभार्थी का चयन किया जाएगा।

Also Read: यूपी गवर्नमेंट स्पॉन्सरशिप योजना

Contact Details

Helpline Number – 1800-121-8894

Leave a Comment