Yojana Bazar

भारत का No .1 सरकारी योजना वेबसाइट​

Palak Mata Pita Yojana 2025: पालक माता पिता योजना इसके लाभ व पात्रता

Palak Mata Pita Yojana – कभी- कभी ऐसे स्थिति उत्पन्न हो जाती है काफी बच्चे कम उम्र मे ही अपने माता पिता को खो देते है। जबकि सभी माता पिता का यही सपना होता है कि हमारा बच्चा उच्च शिक्षा प्रदान करके कुछ बन सके। लेकिन जब माता पिता का सहारा बंद हो जाता है तो उन अनाथ बच्चों को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा Palak Mata Pita Yojana को शुरू किया गया। जिसके माध्यम सभी अनाथ बच्चों को सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे उनके जीवन मे सुधार आ सके क्योकि माता पिता की मृत्यु के बाद उनकी देखभाल करने वाले मामा,मामी,चाचा,चाची या अंकल आदि रहते है। लेकिन इतनी महंगाई होने के कारण बच्चों की शिक्षा और अन्य खर्च को पूरा करने मे उन्हें काफी समस्याओ को झेलना पड़ता है। अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े।

Free Washing Machine Yojana

Palak Mata Pita Yojana

इस योजना के माध्यम से अनाथ बच्चों को प्रतिमाह 3000 रु की सहायता राशि प्रदान की जाएगी जिससे वह किसी पर बोझ न बन पाए। माता पिता की मृत्यु के बाद बच्चों का जीवन यापन करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है क्योकि वह अपने रिश्तेदारों पर बोझ बने रहते है। बढ़ती महंगाई के दौर मे टूशन और अन्य खर्च का प्रबंध करना बहुत ही मुश्किल होता है इसलिए वह अपनी कुछ ज़रूरतों को सही ढंग से पूरा नहीं कर पाते है। इसी समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा पालक माता पिता योजना के तहत प्रतिवर्ष 36000 रु की सहायता प्रदान की जाएगी जिससे उनके पालन पोषण मे किसी भी तरह की परेशानी न हो पाए। वह इस राशि से अपनी स्कूल फीस और सभी शिक्षा सामग्री आसानी से  खरीद सकेंगे और शिक्षा को भी जारी रख पाएंगे। सभी बच्चे आत्मनिर्भर बनेंगे और उनके माता पिता का सपना भी होगा।

Objective of पालक माता पिता योजना

इस योजना का मुख्य उदेश्य अनाथ और निराश्रित बच्चों की मदद करना जिससे वह आत्मनिर्भर बने और किसी पर बोझ भी न रहे। सरकार द्वारा गोद लिए गए बच्चों के लिए 0 -18 वर्ष की उम्र मे खाने-पीने से लेकर शिक्षा की सुविधा प्रदान की जाएगी जिससे वह अपना जीवन आसानी से यापन कर पाए। Palak Mata Pita Yojana को तहत 3000 रु यानि प्रतिवर्ष 36000 रु की राशि प्रदान की जाएगी जिससे उनके पालन पोषण करने वाले पर बोझ न बन सके। बढ़ती महंगाई के कारण बच्चों की देखभाल करने वालो को इससे आर्थिक सहायता प्रदान हो सकेगी। हर माता पिता का भी सपना पूरा होगा और बच्चों की अच्छी परवरिश के साथ-साथ वह उच्च शिक्षा भी ग्रहण कर सकेंगे। माता पिता को खो देने के बाद बच्चों को काफी समस्या को झेलना पड़ता है इसलिए सरकार द्वारा यह बहुत ही महत्वपूर्व कदम उठाया गया है।

Assam Nijut Moina Scheme

Detail Of Palak Mata Pita Yojana

योजना का नाम                                                     पालक माता पिता योजना
शुरू की गई                                                       मुख्यमंत्री भुपेन्द्रभाई पटेल जी द्वारा
लाभ                                                                अनाथ बच्चों को प्रदान हो सकेगा  
उदेश्यबच्चों को आर्थिक को आर्थिक सहायता प्रदान करना जिससे उन्हें किसी पर निर्भर न रहना पड़े
राज्य                                                                      गुजरात
आवेदक प्रक्रिया                                                    ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  esamajkalyan.gujarat.gov.in

पालक माता पिता योजना के लाभ

  • इस योजना के माध्यम से अनाथ और निराश्रित बच्चों को सहायता प्रदान की जाएगी।
  • सभी बच्चों को प्रतिमाह 3000 रु की राशि प्रदान हो सकेगी।
  • राशि का प्रयोग सभी बच्चे अपने स्वास्थ्य, किताबे और स्कूल फीस आदि के लिए कर सकते है।
  • यह सहायता राशि सीधे बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर की जाएगी जिससे भ्रष्टाचार न हो पाए।
  • माता पिता की मृत्यु के बाद बच्चे का पालन पोषण राशि के माध्यम से आसानी से हो सकेगा।
  • सरकार द्वारा अनाथ बच्चों की देखभाल उनकी शिक्षा व पालन पोषण के लिए इस योजना को शुरू किया गया।
  • बच्चों को उचित शिक्षा प्रदान होगी तो वह अपना जीवन सही ढग से यापन कर सकेंगे।
  • यह योजना Social Justice & Empowerment के तहत शामिल है।
  • सभी बच्चे राशि प्रदान करके आत्मनिर्भर बनेंगे और अपना भविष्य भी उज्जवल बना पाएंगे।
  • पिता की मृत्यु हो गई है और माता ने विवाह कर लिया तो इसका लाभ भी मिलेगा।

Maharashtra Mahajyoti Tab Scheme 

Eligibility Of Palak Mata Pita Yojana

  • आवेदक को गुजरात का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • बच्चे की आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए और पालक की आयु 21 से अधिक होनी चाहिए।
  • सभी बच्चे आत्मनिर्भर बनेंगे और उनकी समाज पहचान मे पहचान होगी।
  • 3 वर्ष से 6 की आयु के बच्चे को आंगनबाड़ी मे प्रवेश करना पड़ेगा।
  • माता ने पिता की मृत्यु के बाद पुनः विवाह किया है तो वह इसके पात्र हो सकेगी।
  • ग्रामीण क्षेत्रों के परिवार की वार्षिक आय 27000 और शहरी मे 36000 से कम होनी चाहिए।

पालक माता पिता योजना के तहत महत्वपूर्व दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • माता -पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पुनर्विवाह प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

Applying Process Of Palak Mata Pita Yojana

  • उसमे आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है आपका अकाउंट पहले से ही है तो इसमे लॉगिन कर सकेंगे।
  • फिर एक डैशबोर्ड ओपन उसमे आपको योजनाओ की जानकारी दी जाएगी।
  • उसमे आपको पालक माता पिता योजना के ऑप्शन पर चयन करना है।
  • आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज कर और साथ ही सभी दस्तावेजों को अपलोड कर देना।
  • फिर आपको आवेदन शुल्क जमा करना है।
  • अंत मे आपको सबमिट पर क्लिक कर देना।
  • इस प्रकार आपका आवेदन आसानी से पूरा हो जाएगा।
FAQ’s

Que:ग्रामीण क्षेत्र मे परिवार की आय कितनी होनी चाहिए ?

Ans:27000 रु वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र मे होनी अनिवार्य है।

Que:इसका लाभ किसको प्राप्त हो सकेगा ?

Ans:जिन बच्चों के माता -पिता की मृत्यु हो चुकी है उनको लाभ मिलेगा।

Que:किस राज्य मे इसको शुरू किया गया ?

Ans:इसकी शुरुआत गुजरात मे की गई।

Que:बच्चों की आय कितनी होनी चाहिए ?

Ans:18 वर्ष से कम आयु बच्चे की होनी चाहिए।

Que:प्रतिमाह कितने रु की आर्थिक सहायता प्रदान होगी ?

Ans:आर्थिक सहायता प्रतिमाह 3000 रु प्राप्त हो सकेगी।

Leave a Comment