Yojana Bazar

भारत का No .1 सरकारी योजना वेबसाइट​

Vidya Sambal Yojana School List 2024: विद्या संबल योजना स्कूल सूची राज्यवार देखें

Vidya Sambal Yojana School List: भारत सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं। ताकि सभी छात्र बेहतर पढ़ाई सुविधा प्राप्त कर सके है। इसके साथ ही पढ़ाने वालों को भी एक अच्छा आय का स्त्रोत मिलता रहता है। जैसे राजस्थान सरकार द्वारा Vidya Sambal Yojana की शुरुआत की गई थी। जिसके माध्यम से सभी राज्य में उपस्थित शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की नई नियुक्ति दी जाएगी। तो आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको इस योजना के साथ साथ विद्या संबल योजना स्कूल सूची के बारे में सभी जानकारी देने वाले है। तो चलिए आगे बढ़ते है।

Vidya Sambal Yojana School List
Vidya Sambal Yojana School List

Vidya Sambal Yojana School List Table Overview

योजना का नामVidya Sambal Yojana School List 2025
उद्देश्यनिजी एवं सरकारी स्कूलों में शिक्षण पदों को भरने के लिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति
राज्यराजस्थान
लाभार्थीराजस्थान का नागरिक
किन पदों पर भर्ती की जाएगीTeacher- Level I, Level II, Senior Teacher, Headmaster, PTI, Laboratory Assistance
वर्ष2025
रिक्तियों की संख्या93147
Official Websitewww.education.rajasthan.gov.in

Also Read: Rajasthan Ration Card

विद्या संबल योजना क्या है

तो जैसा कि हमने आपको बताया कि विद्या संबल योजना स्कूल राजस्थान सरकार द्वारा संचालित की गई है। आपको बता दें कि राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में लगभग 93,000 पदों को भरने के लिए विद्या संबल योजना के तहत रिक्त पदों को भरने के लिए स्कूलों में शिक्षक- लेवल I, लेवल II, वरिष्ठ अध्यापक, प्रधानाध्यापक और व्याख्याताओं की भर्ती के लिए विद्या संबल योजना स्कूल सूची जारी की गई है।

राज्य सरकार राज्य के 33 जिलों के सरकारी और निजी स्कूलों को योजना का लाभ देगी। इस योजना के माध्यम से, राज्य में छात्रों को अच्छी शिक्षा की सुविधा मिलेगी और साथ ही साथ नवयुवकों को रोजगार भी मिलेगा। यदि आप विद्या संबल योजना स्कूल सूची का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया की योजना बनानी होगी। जिसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana Salary

Post NameClassHourly HonorariumMaximum Honorarium
Teacher- Level I, Level II1-830021,000
Senior Teacher9-1035025,000
Headmaster11-1240030,000
PTI30021,000
Laboratory Assistance30021,000

विद्या संबल योजना के तहत कौन से पद भरे जाएंगे?

  • वरिष्ठ शिक्षक (Senior Teacher)
  • व्याख्याता (Lecturer)
  • प्रयोगशाला सहायक (Laboratory Assistant)
  • शिक्षक (Teacher (Level I, II, III)
  • शारीरिक शिक्षक (Physical Teacher (PTI)

Also Read: Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana

पात्रता मापदंड

  • अध्यापक लेवल-1 राज पंचायत नियम-1996 में उल्लिखित प्रावधानों के अनुसार संबंधित पद एवं विषय के लिए है।
  • अध्यापक लेवल-2 (विभिन्न विषय) राजस्थान पंचायत नियम-1996 में उल्लिखित प्रावधानों के अनुसार संबंधित पद एवं विषय के लिए है।
  • प्रयोगशाला सहायक राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम-2021 में उल्लिखित प्रावधानों के अनुसार नियुक्त है।
  • पीटीआई राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम-2021 में उल्लिखित प्रावधानों के अनुसार है।
  • व्याख्याता (विभिन्न विषय) (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम-2021 में उल्लिखित प्रावधानों के अनुसार संबंधित पद एवं विषय के लिए है।
  • वरिष्ठ अध्यापक (विभिन्न विषय) (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम-2021 में उल्लिखित प्रावधानों के अनुसार संबंधित पद एवं विषय के लिए तय है।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Also Read: Aapki Beti Yojana Rajasthan

Vidya Sambal Yojana School List Online Apply

Step 1. सर्वप्रथम आपको राजस्थान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा।

Step 2 वेबसाइट के होम पेज पर आपको काफी विकल्प दिखाई देंगे। जिसमें से आपको राजस्थान के शैक्षिक संस्था तथा गैस फैसिलिटी के लिए “पंजीकरण फार्म” पर क्लिक कर ना होगा।

Step 3. जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा। अब आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को बहुत ध्यानपूर्वक दर्ज कर देना होगा।

Step 4. सभी जानकारी भरने के बाद आप को सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को फॉर्म के साथ अटैच कर देना होगा।

Step 5.अंत में अपने फॉर्म की जांच के बाद आप फॉर्म को शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के कार्यालय में जाकर जमा कर देना होगा।

Step 6. इस प्रकार आप आसानी Vidya Sambal Yojana School List के लिए आवेदन कर सकते है।

Contact Details

Helpline No. – 0141-2369960

Official Website www.education.rajasthan.gov.in

Also Read: Rajasthan Free Tablet Yojana List

FAQs

इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

Official Website – www.education.rajasthan.gov.in

इस योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

निजी एवं सरकारी स्कूलों में शिक्षण पदों को भरने के लिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करना

विद्या संबल योजना के तहत कौन-कौन से पदों नियुक्ति की जायगी?

  • वरिष्ठ शिक्षक (Senior Teacher)
  • व्याख्याता (Lecturer)
  • प्रयोगशाला सहायक (Laboratory Assistant)
  • शिक्षक (Teacher (Level I, II, III)
  • शारीरिक शिक्षक (Physical Teacher (PTI)

Leave a Comment