PM Kisan 18th Installment – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को साल 2019 में शुरू किया गया था। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से किसानो को वित्तीय सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती हैं। ताकि किसान अपनी दैनिक जरूरतों को आसानी से पूरा कर सके। ये एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम हैं। अभी तक केंद्र सरकार 17 किस्तें जारी कर चुकी है, बताया जा रहा हैं की अक्टूबर महीने में केंद्र सरकार 18वीं किस्त जारी कर सकती है. लेकिन इस योजना का लाभ सिर्फ उन्ही किसानों को मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी पूरी कर ली है. अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में ई-केवाईसी प्रक्रिया संबंधित सभी जनकारी उपलब्ध कराने वाले हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त से संबंधित सभी जानकारी को आसान शब्दों में जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
18वीं किस्त जारी हो सकती है
केंद्र सरकार देश के करोडों किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को चला रही है। इस योजना के अंतर्गत किसानो को हर चार महीने में 2,000 रुपये की राशि दी जाती हैं। यानी सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं, यह राशि पूरे साल में तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा की जाती है। खास बात ये है कि किस्त की राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की जाती है। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ये योजना एक सराहनीय योजना हैं। जिसके तहत किसानों के खाते में अब तक 17 किस्तों का पैसा भेजा जा चुका है। और अब देश के लगभग 12 करोड़ किसानों को किसान योजना की अगली किस्त का आने का बेसब्री से इंतजार है।
केंद्र सरकार ने 17वीं किस्त के लिए 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की थी। हम आपको बतादें की योजना का लाभ सिर्फ उन्हें किसानों को मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी पूरी कर ली है. अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो 18वीं किस्त से वंचित भी रह सकते हैं।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana का उद्देश्य
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं की केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा किसानो को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कई प्रकार की योजनाओ का संचालन किया जाता रहता हैं। ऐसी ही एक योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना हैं। जिसे केंद्र सरकार ने शुरू किया हैं। सरकार द्वारा PM Kisan Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानो की आर्थिक स्थति को मजबूत बनाना हैं। ताकि गरीब तथा आर्थिक रूप से कमजोर किसान अपनी दैनिक जरूरतों को आसानी से पूरा कर सके। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये मिलते हैं, यानी सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं. यह राशि पूरे साल में तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा की जाती है। इस योजना का लाभ करोड़ों किसानों को मिल रहा है।
18वीं किस्त कब आएगी
इस साल जून 2024 में किसानों के अकाउंट में 17वीं किस्त आई थी। अब जून के बाद के चार महीने यानी सितंबर और अक्टूबर में किसानों के अकाउंट में 18वीं किस्त राशि आ सकती है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि नवंबर 2024 में किसानों के अकाउंट में 18वीं किस्त आएगी।बता दें कि पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त जारी होने को लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून महीने में वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की थी. तब केंद्र सरकार ने 17वीं किस्त के लिए 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की थी. वहीं, 9 करोड़ से अधिक किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाया था. जबकि, 16वीं किस्त इसी साल 28 फरवरी को जारी की गई थी. तब सरकार ने 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की थी।
PM Kisan की अगली किस्त पाने के लिए ये दो काम जरूरी
- पहला किसान योजना का लाभ उठाने के लिए आपको ई-केवाईसी करवाना जरूरी हैं।
- जबकि दूसरा आपको अपना नाम लिस्ट में देखना होगा। तभी आप योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
eKYC करने का आसान तरीका
- आपको सबसे पहले किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना हैं।
![PM Kisan 18th Installment](https://yojananirman.com/wp-content/uploads/2024/09/image-38-1024x458.png)
- वहां होमपेज पर Farmers Corner सेक्शन में eKYC का ऑप्शन सेलेक्ट करना हैं।
![](https://yojananirman.com/wp-content/uploads/2024/09/image-39-1024x458.png)
- सेलेक्ट करने के बाद eKYC पेज पर अपना 12 अकों वाला आधार नंबर फीड करें।
![](https://yojananirman.com/wp-content/uploads/2024/09/image-40-1024x288.png)
- फिर सर्च करके आपके आधार से जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होगा, उस पर एक ओटीपी आएगा।
- अंत में ओटीपी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगें eKYC पूरी हो जाएगी।
- अब आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा, जिससे मालूम पड़ेगा कि eKYC की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
कैसे चेक करें लिस्ट में नाम?
- आपको सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना हैं।
- वहां जाने के बाद होमपेज पर दिख रहे ‘Know Your Status‘ के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
![](https://yojananirman.com/wp-content/uploads/2024/09/image-41-1024x422.png)
- फिर नए पेज पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना हैं।
- अंत में डिटेल्स पर क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर स्टेटस दिखाई देगी।
- इस प्रकार आप आसानी से अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं।
FAQ’s
पीएम किसान सम्मान निधि की शुरुआत कब की गई हैं ?
इस योजना को साल 2019 में शुरू किया गया था।
PM किसान eKYC कैसे करें?
- यहां आपको “Farmer’s Corner” सेक्शन में जाना है। फिर e-KYC (पीएम किसान स्टेटस) ऑप्शन पर क्लिक करें। …
- इसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा । …
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे डालें। …
- ओटीपी को सफलतापूर्वक दर्ज करने के बाद, आपको नीचे सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
16वीं किस्त कब जारी की गई थी ?
16वीं किस्त इसी साल 28 फरवरी को जारी की गई थी।
पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत कितनी राशि उपलब्ध कराई जाती हैं ?
हर चार महीने में 2000-2000 रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाती हैं।
18वीं किस्त का लाभ किन किसानो को दिया जाएगा ?
इस क़िस्त का लाभ सिर्फ उन्हें किसानों को मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी पूरी कर ली है।