महाराष्ट्र सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान करने हेतु शुरू की गई मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की तीसरी किस्त के पैसे आना शुरू हो गए हैं। इस योजना के तहत राज्य की करोड़ों महिलाओं को पहली और दूसरी किस्त की राशि प्राप्त हो चुकी है और अब तीसरी किस्त का इंतजार कर रही महिलाओं के लिए खुशखबरी है क्योंकि सरकार द्वारा पात्र महिलाओं को 4500 रुपए की तीन किस्ते सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री अतिथि टेकर की घोषणा के अनुसार 29 सितंबर को सभी पात्र महिलाओं के बैंक खाते में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। ऐसे में कई महिलाओं के मन में सवाल उत्पन्न हो रहा है कि कुछ महिलाओं के बैंक खाते में 4500 रुपए और कुछ महिलाओं को 1500 रुपए क्यों मिल रहे हैं। सरकार का नियम क्या है और अलग-अलग रकम बैंक खातों में क्यों भेजी जा रही है। इन सभी सवालों के जवाब प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल विस्तार पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।
महाराष्ट्र सरकार का नियम क्या है?
एबीपी माझा की रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत जुलाई 2024 से पात्र महिलाओं को लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के तहत अब तक दो किस्तों के माध्यम से लाभार्थी महिलाओं को लाभ दिया जा चुका है। सरकार की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक अगस्त महीने में जिन महिलाओं ने आवेदन किया था उन्हें जुलाई और अगस्त दोनों महीने का लाभ प्रदान किया गया। यानी अगस्त महीने में आवेदन करने वाली महिलाओं को सरकार द्वारा इस योजना के तहत कुल 3,000 रुपए दिए गए। लेकिन अब सरकार के नए नियमों के अनुसार 1 सितंबर से लाडकी बहिन योजना के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं को सितंबर महीने से ही लाभ मिलेगा। यानी जिन महिलाओं ने सितंबर महीने में आवेदन किया है, उन्हें जुलाई और अगस्त दो महीने के 3000 हजार रुपए नहीं दिए जाएंगे। जिसका मतलब है कि सितंबर माह में आवेदन करने वाली महिलाओं को केवल सितंबर माह की राशि यानी सिर्फ 1500 रुपए ही दिए जाएंगे।
Read Also – माझी लाडकी बहिन योजना की तीसरी किस्त
किन महिलाओं को मिलेंगे 4500 रुपए?
अब तक कई महिलाओं को मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत 3000 रुपए की राशि प्राप्त हो चुकी है। हालांकि कई महिलाओं को 1 सितंबर से पहले आवेदन करने के बावजूद भी अभी तक उनके बैंक खाते में पैसे प्राप्त नहीं हो सकें। इन महिलाओं को आवेदन स्वीकृत होने के बावजूद भी लाडकी बहिन योजना का लाभ नहीं मिला है। महिलाओं को इसका लाभ आधार नंबर बैंक खाते से लिंक न होने और आवेदन में अन्य त्रुटियों के कारण नहीं मिल पाया है इसलिए उपरोक्त सभी त्रुटियां को जिन महिलाओं ने दूर कर लिया है उन्हें अब लाडकी बहिन योजना के तहत तीसरे चरण में 4500 रुपए मिलेंगे। जो कि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।
आधार नंबर से बैंक लिंक होना जरूरी
अगर आप लाडकी बहिन योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है। अगर आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं होता है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। लाडकी बहिन योजना के पात्र होने के बावजूद भी आपके बैंक खाते में आर्थिक सहायता राशि जमा नहीं की जाएगी। इसलिए आपको अपना बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक कराना होगा। सरकार की ओर से इसी बीच रायगढ़ में 29 सितंबर को एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र सरकार की ओर से लाडकी बहिन योजना के तीसरे चरण का वितरण किया जाएगा। इस योजना के तीसरे चरण में कुछ पात्र महिलाओं के बैंक खाते में 4500 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी जबकि कुछ महिलाओं के बैंक खाते में 1500 रुपए की राशि भेजी जा रही है।
Read Also – Ladki Bahin Yojana Aadhar Link
Ladki Bahin Yojana 3rd Installment के लिए पात्रता
- इस योजना के तहत उन महिलाओं को सरकार द्वारा लाभ दिया जाएगा जिनके आवेदन स्वीकार कर लिए गए हैं।
- आवेदन के स्वीकृत होने के बाद महिलाओं का नाम लिस्ट में शामिल है उन्हें सरकार द्वारा अगली किस्त की राशि दी जाएगी।
Read Also – Nari Shakti Doot App क्या हैं
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना 4500 रुपए की लिस्ट कैसे चेक करें?
राज्य की जिन महिलाओं को लाडकी बहिन योजना के तहत जुलाई और अगस्त महीने की किस्त नहीं मिल सकी। उन महिलाओं को सितंबर महीने में ही सभी किस्त की राशि 4500 रुपए एक साथ प्राप्त होगी। वह सभी महिलाएं इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकती हैं जिन्होंने इस योजना के तहत आवेदन किया है। मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है जिसे अपनाकर आप इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
- लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको बेनिफिशियरी लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
- आपको इस पेज पर अप्रूव बेनिफिशियरी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर आपको अपने जिले का चयन करना होगा।
- अब इसके बाद आपको प्रखंड, ग्राम, पंचायत आदि का चयन करना होगा।
- चयन करने के बाद आपको लिस्ट देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
- अब इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं अगर आपका नाम इसलिए उसमें शामिल होगा तो आपको इस योजना के तहत तीसरी किस्त की राशि प्राप्त होगी।
- जिन महिलाओं को पहले ही को 3000 रुपए की किस्त मिल चुकी है उन महिलाओं को केवल 1500 रुपए मिलेंगे और जिन महिलाओं को 3000 की किस्त नहीं मिली है उन्हें सरकार द्वारा 4500 रुपए की किस्त बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
माझी लड़की बहिन योजना तीसरी सूची
लाड़की बहिन योजना का दुबारा फॉर्म कैसे भरे
Ladki Bahin Yojana Last Date Extended
FAQ’s
Ladki Bahin Yojana 3rd Installment कब जारी की जाएगी?
Ladki Bahin Yojana 3rd Installment की राशि लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में 29 सितंबर को जारी होगी।
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना तीसरी किस्त की सूची कैसे चेक करें?
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना तीसरी किस्त की सूची आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं इसकी जानकारी ऊपर आर्टिकल में दी गई है।
डायरेक्ट लिंक
आधिकारिक वेबसाइट | Ladki Bahin Yojana 3rd Installment |
नए अपडेट के लिए विजिट करें | yojanabazar.in |