Yojana Bazar

भारत का No .1 सरकारी योजना वेबसाइट​

Har Ghar Grahani Yojana 2025: epds.haryanafood.gov.in Registration   

About epds.haryanafood.gov.in portal- दोस्तों यह बात तो हम सभी लोग जानते ही हैं कि गैस सिलेंडर एक ऐसा मुख्य उपकरण है। जो वर्तमान समय में हर घर में मौजूद है। गैस सिलेंडर का घर में मुख्य काम खाना पकाने के लिए गैस उपलब्ध कराना होता है, इसके अतिरिक्त यह हीटिंग और कुछ उपकरणों के लिए भी उपयोगी हो सकता है। गैस सिलेंडर अलग-अलग वजन में आते हैं जैसे- 5 किलो, 10 किलो या 14.2 की आवश्यकता के अनुसार होते हैं, और आज के समय में यह सिलेंडर भारत और अन्य देशों में हर घर में उपयोग में लाए जा रहे हैं।बल्कि अब तो यहां तक भी कहा जा सकता है कि गैस सिलेंडर के उपयोग के बिना घरों में खाना ही नहीं बनता परंतु कभी-कभी सिलेंडर और उनकी कीमत इतनी बढ़ जाती है कि हर गरीब परिवार इन्हें नहीं खरीद पाता।

इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने गरीब और निम्न आय वर्ग के परिवारों के लिए गैस सिलेंडर योजना शुरू की है। यह योजना उन परिवारों के लिए है, जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है| इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन परिवारों को सस्ती दर पर गैस सिलेंडर प्रदान करना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर है और गैस कनेक्शन की सुविधा प्राप्त नहीं कर सकते हैं। यह योजना हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई है।

हर घर हर ग्रहणी पोर्टल के माध्यम से न केवल गरीब परिवारों की स्थिति में सुधार आएगा बल्कि उन परिवारों की आर्थिक स्थिति कहीं ना कहीं अच्छी भी ज़रूर होगी एवं महिलाओं के लिए यह योजना अत्यंत लाभकारी साबित होगी। तो आइये जानतें हैं इस लेख के माध्यम से कि इस योजना में आप कैसे आवेदन करके इसका लाभ उठा सकतें हैं।

Har Ghar Grahani Yojana 2025

Har Ghar Grahani Yojana हरियाणा के मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी द्वारा हरियाली की तीज के मोके पर 12 अगस्त 2025 को हर घर हर गृहिणी योजना की शुरुवात की| इस योजना के तहत घर में इस्तामल होने वाला गैस सिलेंडर को सर्कार द्वारा 500 रूपए में 50 लाख बीपीएल एव गरीब परिवार की महोलाओ लाभ उपलब्ध कराया जाएगा| प्रत्येक लाभार्थी महिला को कुल ₹500 में गैस सिलेंडर मिलेगा और जो 500 रूपए से अधिक धन राशि होगी वह लाभार्थी के बैंक खाते में सब्सिडी के माध्यम वापस कर दी जाएगी| इस योजना का लाभ केवल उनको मिलेगा जो इस के लिए आवेदन करेंगे और अगर आप भी इस के लिए आवेदन करना चाहते है तो Har Ghar Grihini Yojana 2025 के लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता व मानदंड निर्धारित किये गए है जो कोई भी इन सभी मानदडो को पूरा करेगा, तो वह हर घर गृहिणी योजना 2025 का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है।

Har Ghar Grahani Yojana 2025 के बारे मे संक्षिप्त जानकारी

योजना का नामहर घर ग्रहणी योजना हरियाणा 2025
आरम्भ की गईहरियाणा के मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी द्वारा
लाभार्थीराज्य के बीपीएल, गरीब परिवार। 
उद्देश्यराज्य के गरीब परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर प्रदान करना। 
लाभ500 रुपए में गैस  सिलिंडर
राज्यहरियाणा
कुल लाभार्थी50 लाख
वर्ष2025
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटepds.haryanafood.gov.in

Har Ghar Grahani Yojana 2025 का उद्देश्य

  • हर घर ग्रहणी योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को काम कीमत पर गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत आप को 500 रूपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा ।
  • 500 रूपये से अधिक आप जो पैसे देंगे वो आपको DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम  के माध्यम से आप के बक कहते में आजाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों के जीवन को सरल और सुलभ बनाने की कोशिश है।
  • Har Ghar Grahani Yojana का लाभ लगभग 50 लाख महिलाओं / परिवारों को दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत हरियाणा राज्य सरकर हर साल 1500 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

हर घर ग्रहणी योजना के पंजीकरण फॉर्म

अगर आप भी हरियाणा हर घर ग्रहणी योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको पात्रता व मानदंडो को पूरा करना होगा अगर आप इस योजना के लिए पात्र है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन फॉर्म के साथ आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ो को लगाना होगा। इसके लिए आप घर से खुद भी आवेदन कर सकते है और किसी सेवा केंद्र पर जा कर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करवा सकते है।

Har Ghar Grahani Yojana 2025 की पात्रता

  • आवेदक हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • हर घर ग्रहणी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र गृहिणी को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा|
  • जिस आवेदक की वार्षिक आय 1,80,000 रुपए से कम होनी, वह Har Ghar Grahani Yojana के Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|।
  • आवेदक महिला अंत्योदय, बीपीएल परिवार से ताल्लुक रखती हो।
  • इस योजना के तहत भारत गैस, इंडेन और एचपी सभी कंपनियों के उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • परिवार पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पेन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो।

Har Ghar Grahani Yojana 2025 के तहत आवदेन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको Har Ghar Grahani Portal की Official Website पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको Menu में Har Ghar – Har Grihni Scheme का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा या तो उस पर क्लिक करे वरना निचे दिए Registration Form वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपसे पूछा जाएगा की आपके पास Parivar Pehchan Patra (Family ID) है या नहीं।
  • उसके बाद अगर आपके पास Parivar Pehchan Patra (Family ID) है तो आप हां पर क्लिक करे और अपनी Parivar Pehchan Patra (Family ID) और कैप्चा भर कर Send OTP पर क्लिक करे।
  • इसके बाद OTP को भरे और आगे की प्रक्रिया को पूरा कर मांगे गए दस्तावेज को फॉर्म के साथ लगा दे।
  • इसके बाद Submit Button पर क्लिक करे।

और

  • अगर आपके पास Parivar Pehchan Patra (Family ID) नहीं है तो NO के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने उसी तरह से Aadhaar No भरने का विकल्प आएगा उसको भरने के बाद captcha कोड डालकर Send OTP पर क्लिक करे।
  • इसके बाद OTP को भरे और आगे की प्रक्रिया को पूरा कर मांगे गए दस्तावेज को फॉर्म के साथ लगा दे।
  • इसके बाद Submit Button पर क्लिक करे।
  • इस प्रकार आप हर घर ग्रहणी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Har Ghar Grahani Yojana Registration Status पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको Har Ghar Grahani Portal की Official Website पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको Menu में Har Ghar – Har Grihni Scheme का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा या तो उस पर क्लिक करे वरना निचे दिए Registration Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
  • इसके बाद अगर आपने Parivar Pehchan Patra (Family ID) से रजिस्ट्रेशन किया है तो फॅमिली ID नंबर डालकर अपना स्टेटस देख सकते है।
  • अगर आपने Aadhar Card से रजिस्ट्रेशन किया है तो आधार कार्ड नंबर डालकर अपना एप्लीकेशन स्टेटस देख सकते है।

FAQs

गृहिणी सुविधा योजना क्या है?

हरियाणा सरकार द्वारा गृहिणियों योजना के माध्यम से राज्य के गरीब परिवारों को काम कीमत पर गैस सिलेंडर प्रदान करने का काम करेगी।

हरियाणा राज्य द्वारा Har Ghar Har Grahani Yojana का लाभ कौन प्राप्त कर सकता है?

हरियाणा राज्य द्वारा Har Ghar Har Grahani Yojana का लाभ राज्य के गरीब लोग प्राप्त कर सकेगे।

Leave a Comment