Yojana Bazar

भारत का No .1 सरकारी योजना वेबसाइट​

digishakti up gov in Portal 2025: डीजी शक्ति योजना पंजीकरण फॉर्म व लॉगिन कैसे करे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पूरे राज्य के विश्वविधालय और महविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए digishakti up gov in 2024 की घोषणा की थी। इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य के छात्र छात्राओं को फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन उपलब्ध कराने का काम करेगी। राज्य के वो सभी छात्र छात्राए इस योजना का लाभ ले सकेंगे जिनकी वार्षिक आय 2,00,000 रुपए या इससे कम होगी। इस योजना के तहत टैबलेट और स्मार्टफोन खरीदने के लिए सरकार की ओर से जेम पोर्टल पर 4700 करोड़ रुपये का टेंडर भी जारी किया गया है।

इस योजना तहत छात्र छात्राओं को फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन लेने के लिए आपको इस योजना में आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए आपको पहले digishakti up gov in 2024 के लिए सरकार द्वारा जो पात्रता व मानदंड निर्धारित किये गए है उन सभी मानदडो को पूरा करना होगा, उनको पूरा करने के बाद आप उत्तर प्रदेश डीजी शक्ति योजना का लाभ आवेदन करके प्राप्त कर सकेंगे।

UP Digishakti Portal क्या है

उत्तर प्रदेश राज्य में सरकार द्वारा शुरू की गई उत्तर प्रदेश डीजी शक्ति योजना के तहत इसका digishakti up gov in Portal 2024 लॉन्च किया गया जिसके माध्यम से सभी पात्र छात्र छात्राएं फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है। जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा पहली लॉट में ही करीबन 5 लाख स्मार्टफोन और 2.5 लाख टेबलेट छात्रों में बाटे जाएंगे। digishakti up gov in Portal 2024 के माध्यम से लाभार्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार UP Free Tablet & Smartphone दिए जाएगे। आपको बता दें कि अब तक digishakti up gov in Portal में 27 लाख छात्रों का डाटा फीड किया जा चुका है। जिनको सरकार द्वारा लाभ देने का काम दिया जाएगा।

आगर आप भी उत्तर प्रदेश राज्य के छात्र छात्राए है और इस योजना का लाभ लेने के बारे में सोच रहे है तो इस लेख को पूरा पढ़े, इस लेख में हम आपको बताएगें कि digishakti up gov in 2024 Portal के माध्यम से आप रजिस्ट्रेशन या फिर लॉगिन कैसे करे और लाभ, उद्देश्य, पात्रता, जरूरी दस्तावेज़, आदि।

digishakti up gov in Portal के बारे मे संक्षिप्त जानकारी

योजना का नामउत्तर प्रदेश डीजी शक्ति योजना 2024
लेख का नामdigishakti up gov in Portal 2024
आरम्भ की गईउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के छात्र छात्राएं
लाभनिःशुल्क टैबलेट और स्मार्टफोन उपलब्ध कराना
उद्देश्यउत्तर प्रदेश के छात्र छात्रों को फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन प्रदान करना
राज्यउत्तर प्रदेश
वर्ष2024
योजना बजट4700 करोड़
अब तक पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या27 लाख
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन 
ऑफिशियल वेबसाइटdigishakti.up.gov.in

UP Digi Shakti Yojana 2024 का उद्देश्य

  • उत्तर प्रदेश डीजी शक्ति योजना 2024 का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश राज्य के सभी छात्र छात्रों को फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन प्रदान करना है।
  • इस योजना के माध्यम से सभी छात्र जो विश्वविद्यालय/कॉलेज/संस्थान में पढ़ रहे हैं, इसका लाभ ले सकेगे।
  • digishakti up gov in Portal 2024 के तहत उन छात्रों को निःशुल्क टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जाएंगे जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपए या इससे कम होगी।
  • इस योजना के तहत छात्रों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करना तथा उन्हें मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन देकर पढाई के लिए सुविधा प्रदान करना है।

digishakti up gov in Portal 2024 के पंजीकरण फॉर्म

आप भी उत्तर प्रदेश की डीजी शक्ति योजना 2024 का लाभ उठाना चाहते है, तो आपको पात्रता व मानदंडो को पूरा करना होगा अगर आप इस योजना के लिए पात्र है, तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट digishakti up gov in 2024 के जरिए से आवेदन कर सकते है। आवेदन फॉर्म के साथ आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ो को लगाना होगा जिसकी जानकारी आपको निचे बताई गई है। उत्तर प्रदेश की डीजी शक्ति योजना के लिए आप घर से खुद ही आवेदन कर सकते है और इसका निःशुल्क टैबलेट और स्मार्टफोन का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Read Also: UP Chief Minister Tourism Fellowship Program

digishakti up gov in Portal 2024 की पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • digishakti up gov in Portal 2024 पर आवेदन कर वे सभी छात्र जो विश्वविद्यालय/कॉलेज/संस्थान में पढ़ रहे हैं, इस का लाभ ले सकते है।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2,00,000 रुपए या इससे कम होनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश डीजी शक्ति योजना 2024 के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक विवरण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नम्बर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो।

उत्तर प्रदेश digishakti up gov in Portal 2024 के तहत आवदेन करने की प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश राज्य के वे सभी विद्यार्थी जो 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात उच्च/उच्च शिक्षा संस्थानों में डिग्री कॉलेजों-स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग आदि में विभिन्न शिक्षण/प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अंतर्गत अध्ययन कर रहे हैं। आप भी उत्तर प्रदेश डीजी शक्ति योजना 2024 के तहत आवेदन कर इसका लाभ उठाना चाहते है, तो आपको बता दे की उत्तर प्रदेश डीजी शक्ति योजना 2024 के लिए आपको आवेदन करने की कोई ज़रूरत नहीं है। इसके लिए आप उत्तर प्रदेश राज्य के जिस भी विश्वविद्यालय/कॉलेज/संस्थान के छात्र है, वह सभी डेटा जो उत्तर प्रदेश डीजी शक्ति योजना 2024 में आवेदन करने के लिए ज़रूरी है वह आपके कॉलेज द्वारा digishakti.up.gov.in portal 2024 पर अपलोड कर दिया जाएगा। डेटा अपलोड और सत्यापित होने के बाद, छात्रों को उनके टैबलेट/स्मार्टफोन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। इस तरह लाभार्थियों को टैबलेट और स्मार्टफोन प्रदान किए जाएंगे।

digishakti up gov in Portal 2024 पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको digishakti up gov in Portal digishakti.up.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको “Login” का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करे।
digishakti up gov in Portal 2024 पर लॉगइन करने की प्रक्रिया
Login
  • इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी User ID, Password & Captcha Code को भरे और “sign in” बटन पर क्लिक करे।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने Dashboard खुल जाएगा जहां पर आप सारी जानकारी देख सकते है।

FAQs

डीजी शक्ति योजना किसने और किसके लिए शुरू की?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के छात्रों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीजी शक्ति योजना शुरू की गई है।

डीजी शक्ति योजना का उद्देश्य क्या है?

digishakti up gov in योजना का उद्देश्य राज्य के छात्रों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन प्रदान करना है।

डीजी शक्ति योजना का लाभ कौन प्राप्त कर सकता है?

digishakti up gov in योजना 2024 का लाभ राज्य के सभी छात्रों को दिया जाएगा। 

डीजी शक्ति योजना 2024 की ऑफिशयिल वेबसाइट क्या है?

digishakti up gov in योजना की आधिकारिक वेबसाइट digishakti.up.gov.in है।

Read Also: RGRHCL Beneficiary

Leave a Comment