केंद्र सरकार ने एक बार फिर से इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड को बूस्ट करने के लिए एक नई सब्सिडी योजना शुरू की है। जिसका नाम PM E-DRIVE Scheme रखा गया है। पीएम ई-ड्राइव योजना के माध्यम से देश के नागरिकों को ई-टू व्हीलर्स, ई-थ्री व्हीलर्स, ई-ट्रक और दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीलर्स खरीदने पर सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। जिसमे 24.79 लाख ई-टू व्हीलर्स, 3.16 लाख ई-थ्री व्हीलर्स और 14,028 ई-बसों को शामिल किया गया है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदने का सोच रहे तो आप इस योजना के तहत आवेदन कर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पीएम ई-ड्राइव योजना 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। साथ ही आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार PM E-DRIVE Yojana 2025 के तहत आवेदन का लाभ उठा सकते हैं। पीएम ई-ड्राइव योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा। ताकि आप जान सके कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा।
पीएम ई-ड्राइव योजना 2025
देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा PM E-DRIVE Yojana 2025 का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। सरकार द्वारा इस योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी के बैंक खाते में भेजी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत ई-टू व्हीलर्स, ई-थ्री व्हीलर्स, ई-ट्रक और दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीलर्स खरीदने पर सरकार द्वारा 3679 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
पीएम ई-ड्राइव योजना का संचालन दो साल तक किया जाएगा। जिसके लिए स्टेट पब्लिक ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग द्वारा ई-बस प्रोक्योर करने के लिए 4391 करोड़ रुपए रुपए आवंटित किए गए हैं। वहीं 500 करोड़ रुपए ई-एंबुलेंस के लिए आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा ई- ट्रकों को इंसेंटिव देने के लिए 500 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। यह योजना नागरिकों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए प्रेरित करेगी। साथ ही सब्सिडी का लाभ प्रदान कर वाहन खरीदने में पैसों की बचत करेगी। सरकार की इस योजना से न केवल इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।
Read Also – PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana
PM E-DRIVE Yojana 2025 के बारे में जानकारी
योजना का नाम | पीएम ई-ड्राइव योजना |
शुरू की गई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा |
लाभार्थी | देश के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बायर्स |
उद्देश्य | देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देना |
बजट राशि | 10,900 करोड़ रुपए |
श्रेणी | केंद्र सरकारी योजना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.pmindia.gov.in/ |
पीएम ई–ड्राइव योजना का उद्देश्य
केंद्र सरकार द्वारा PM E-DRIVE Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देना है। जिसके लिए सरकार द्वारा इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर लोगों को सब्सिडी प्रदान की जाएगी। यह योजना लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए प्रेरित करेगी जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। क्योंकि डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहन के कारण प्रदूषण फैलता है जिसके कारण पर्यावरण पर बुरा असर पड़ता है। लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन का उपयोग होने से पर्यावरण स्वच्छ रहेगा।
PM E-DRIVE Scheme का बजट
केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए PM E Drive Scheme का बजट 10,900 करोड़ रुपए रखा है। जो दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमेटिक इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ाने की एक और बड़ी कोशिश है। यह बजट इस योजना में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, थ्री व्हीलर, एम्बुलेंस, ट्रक और दूसरी ईवी के लिए रखा गया है। सरकार इस पहल से पर्यावरण को भी स्वच्छ और सुरक्षित करना चाहती है। इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरर्स ने भी पीएम ई-ड्राइव योजना का स्वागत किया है। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के सीईओ ने PM E-Drive Scheme को सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।
किसे और किन वाहन पर मिलेगा पीएम ई–ड्राइव योजना का लाभ
पीएम ई-ड्राइव योजना का लाभ उन्हें मिलेगा जो लोग पेट्रोल डीजल वाहन के विकल्प में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदेंगे। इस योजना के तहत आप इलेक्ट्रिक टू व्हीलर इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक बस और ट्रक के साथ एंबुलेंस खरीद सकते हैं। इस योजना में कारों को दायरे से बाहर रखा गया है। केंद्र सरकार द्वारा पीएम ई-ड्राइव योजना 2 साल के लिए लागू की गई है। जिसका मतलब है कि यह योजना 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगी। इन दो सालों के भीतर आप इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इस योजना के तहत 88,500 स्थान पर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 100% सहायता दी जाएगी।
48,400 फास्ट चार्जर्स लगाए जाएंगे।
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के प्रसार के लिए भारत में बड़े पैमाने पर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाना बेहद जरूरी है। ऐसे में स्कीम में इस सेगमेंट पर खास ध्यान रखा गया है। कुल आउटले का 18% से ज्यादा चार्जिंग के लिए रिजर्व रखा गया है। इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर के लिए 21,100 फास्ट चार्जर्स लगाए जाएंगे। जबकि ई-बसों के लिए 18,00 फास्ट चार्जर्स की व्यवस्था की जाएगी। वहीं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर के लिए 48,400 फास्ट चार्जर्स लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
PM E-DRIVE Scheme 2025 के लाभ एवं विशेषताएं
- देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा PM E-DRIVE Yojana 2025 को शुरू किया गया है।
- पीएम ई-ड्राइव योजना के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा।
- इलेक्ट्रिक व्हीकल पर मिलने वाली सब्सिडी लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।
- सरकार द्वारा इस योजना के तहत ई-टू व्हीलर्स, ई-थ्री व्हीलर्स, ई-ट्रक और दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीलर्स खरीदने पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी।
- इस योजना के संचालन हेतु सरकार द्वारा 10,900 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है।
- यह योजना 2 साल यानी 31 मार्च 2026 तक के लिए लागू रहेगी।
- इस योजना के तहत 24.79 लाख ई-टू व्हीलर्स, 3.16 लाख ई-थ्री व्हीलर्स और 14,028 ई-बसों को बढ़ावा मिलेगा।
पीएम ई–ड्राइव योजना के लिए पात्रता
- पीएम ई-ड्राइव योजना के लिए आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
- उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है।
आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज
पीएम ई-ड्राइव योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता पासबुक
PM E-DRIVE Yojana 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आप PM E-DRIVE Yojana 2025 के तहत इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने और उस पर सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- पीएम ई-ड्राइव पोर्टल बायर के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के समय आधार प्रमाणित ई वाउचर जेनरेट करेगी।
- इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले बायर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ई-वाउचर डाउनलोड करने के लिए लिंक भेजा जाएगा।
- इसके बाद आपको वाउचर को डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट निकाल कर इस पर अपने सिग्नेचर करने होंगे।
- फिर आपको इस योजना के तहत इंसेंटिव का लाभ लेने के लिए डीलर्स के पास वाउचर को जमा करना होगा।
- डीलर्स के हस्ताक्षर के बाद आपको इसे पीएम ई-ड्राइव पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
- अपलोड करने के बाद हस्ताक्षर किया गया वाउचर बायर और डीलर को एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा।
- PM E-DRIVE Yojana 2025 के तहत रिमेंबरसमेंट क्लेम करने के लिए हस्ताक्षर किया हुआ ई वाउचर ओईएम (OEM) के लिए बेहद जरूरी है।
- इस प्रकार आप पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
FAQs
पीएम ई-ड्राइव योजना 2025 का शुभारंभ किसने किया?
पीएम ई-ड्राइव योजना 2025 का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया है।
PM E-DRIVE Scheme के संचालन हेतु कितने रुपए का बजट रखा गया है?
PM E-DRIVE Scheme के संचालन हेतु सरकार द्वारा 10,900 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है।
पीएम ई-ड्राइव योजना 2025 के तहत थ्री व्हीलर के लिए फास्ट चार्जर्स लगाए जाएंगे?
पीएम ई-ड्राइव योजना 2025 के तहत थ्री व्हीलर के लिए 48,400 फास्ट चार्जर्स लगाए जाएंगे।
PM E-DRIVE Yojana कितने सालों तक लागू रहेगी?
PM E-DRIVE Yojana अगले 2 साल तक लागू रहेगी जिसका मतलब है कि 31 मार्च 2026 तक इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहन खरीद कर सब्सिडी का लाभ उठाया जा सकता है।
डायरेक्ट लिंक
आधिकारिक वेबसाइट | PM E-DRIVE Yojana |
नई अपडेट के लिए विजिट करें | yojanabazar.in |